IPL 2021: यह प्लेयर आ सकते हैं बेन स्टोक्स की जगह राजस्थान रॉयल्स की टीम में ?

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पंजाब के खिलाफ 12 अप्रैल को हुए मैच में उंगली में चोट लगने के बाद आईपीएल 2021 से बाहर हो गए है। स्टोक्स को लगा कि एक अच्छा कैच लेने की कोशिश के दौरान बाएं हाथ पर उनकी तर्जनी उंगली टूट गई थी। रियान पराग की गेंद पर क्रिस गेल को आउट करने की कोशिश में हुए ये....!  इससे राजस्थान रॉयल्स की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा हैं।

 

डिवॉन कोनवे जो की न्यूज़ीलैंड टीम के इस साल 2021 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। राजस्थान रॉयल्स के नजर इनको टीम में लेने के होगी बेन स्टोक्स के जगह पर क्योकि इस समय इनके फॉर्म बहुत अच्छी चल रही और राजस्थान के टीम चाहेंगी की टीम में इनके आने से टीम के बैटिंग और अच्छी हो।

 

वनिंदू हसारंगा को लेने के भी देख सकती राजस्थान रॉयल्स की टीम क्योकि इनके पास भी अच्छा खासा अनुभव हैं और इंडिया के ग्राउंड्स में इनको लेना ख़फ़ी अच्छा डिसिशन रहेगा। श्रीलंका के यह लेग स्पिनर काफी काम रन देते और विकेट भी निकलते हैं हर मैच में और यह बड़े बड़े शॉट लगाने के भी क्षमता रखते हैं लास्ट में। यह प्लेयर भी पसंद हो सकती हैं राजस्थान टीम की।

 

अलेक्स हलेस भी अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं क्योकि वो भी अभी काफी अच्छी फॉर्म में हैं और इससे राजस्थान रॉयल्स के टीम को एक अच्छा और धुआँधार ओपनर भी मिल सकता हैं। जो अपने बैटिंग से पॉवरप्ले में हैं गेम बदल सकता हैं। और यह चमत्कार इन्होने PSL में करके दिखाया हैं और अगर इनको मौका मिलेगा तो यह आईपीएल में भी कर सकते हैं।

 

Join Khichar Services

Recent Blogs